हज के लिए जौनपुर से निकला हाजियो का जत्था
जौनपुर । सऊदी अरब के मक्का शहर में हज का अरमान लिए हाजियों के जाने का सिलसिला हो चुका है शुरू इसी सिलसिले में आज जौनपुर से हज पर जाने वालो का पहला दस्ता लखनऊ स्तिथ अमौसी एयरपोर्ट से रावाना हुआ ।
इसी क्रम में जौनपुर शहर के उर्दू बाजार से एजाज़ अहमद और उनकी माता कैसरी बेगम रवाना हुई, ज़हाँ सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगो ने नारे की सदाएं बुलंद करके हज पर जाने वालो को मुबारकबाद दी और मुल्क में अमन चैन, भाईचारगी, के लिए विशेष दुआ करने की अपील की।
इस मौके पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की जौनपुर से कुल अड़तालिस लोग अलग अलग दिनों में दयार-ए-हरम के लिए रवाना हुआ।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद आसिम, सद्भावना क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू, अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान, विनीत गुप्ता, हाजी सैय्यद फ़रोग, विजय अग्रवाल, हाजी राशिद,लोकेश जावा,ज़ाकिर वास्ती, नागेंद्र यादव, मोहम्मद शाद राजू सेठ, अब्दुल क़य्यूम, अय्यूब, सादिक, सेराज शिराजी,मेराज, साजिद निसार आदि लोगो ने भावुक माहौल में आजमीन हज से गले मिलकर दुआएं ले रहे थे।
0 Comments