मो. मुस्तफा बने लायन्स क्लब के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

मो. मुस्तफा बने लायन्स क्लब के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

   सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा बने लायन्स क्लब के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर। लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट (मण्डल) 321ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ अर्पण धर दुबे ने लायन्स क्लब जौनपुर मेन के सदस्य सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोनीत किया है, सोमवार को जौनपुर आये एक कार्यक्रम में उन्होंने मुस्तफा को डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का नेम बैच लगाकर अभिनन्दन किया। ज्ञात हो कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने विगत दिनो लायन्स कांफ्रेंस मनाली मे इसकी घोषणा किया था। 
  इस अवसर पर डॉ अर्पण धर दुबे ने बताया कि सै मो मुस्तफा सदैव कर्मठता व सक्रियता के साथ सेवा कार्यों सहित सभी कार्यो को करते है और उनकी नेतृत्व क्षमता को भी पूरा मंडल बखूबी जानता है। इसीलिए इन्हें डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के कार्य- क्लबों का दौरा करना, बैठको मे भाग लेना और सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान करना, क्लबो के बीच समन्वय स्थापित करना, और यह सुनिश्चित करना कि सभी क्लब व पदाधिकारी अपने लक्ष्यों व नीतियों के अनुसार काम करे। विशेष कर सदस्यता बढ़ाने नये सदस्यों को आकर्षित करने और मंडल व इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित सेवा कार्यक्रमो को कराने व रिपोर्टिंग करने के साथ ही साथ प्रशिक्षण मे सहभागिता कराना है। 
   जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल में, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एक महत्वपूर्ण पद है जो डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की सहायता करते है। वे क्लबों के प्रशासन और गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए क्लबों के सुचारू कामकाज और विकास में योगदान देते है।
  पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन ने मो मुस्तफा के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये लायन्स परिवार के साथ ही जौनपुर के लिए गर्व की बात है।
 इस अवसर पर, सीए राजेराज गुप्ता, वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ वी एस उपाध्याय, डॉ अजीत कपूर, डॉ एन के सिन्हा, डॉ एम एम वर्मा, अरूण त्रिपाठी, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, संजय केडिया, मनीष गुप्ता, शशांक सिंह रानू, अजय गुप्ता, मनीष अग्रहरी, प्रतिमा गुप्ता, डॉ सूरज जायसवाल, आशीष त्रिपाठी, विष्णु सहाय आदि सहित लायन्स मेन, गोमती, क्षितिज, रायल, सूरज, पवन व शाहगंज स्टार क्लबों के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments