दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में दिव्यांग मतदाताओं हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में यह बैठक आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी दिव्यांगजन को मतदाता बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इच्छुक व्यक्ति फॉर्म 6 के माध्यम से, जिसमें दिव्यांगता का कॉलम भी सम्मिलित किया गया है, BLO के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा वोटर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिनके नाम पहले से मतदाता सूची में हैं परंतु उनकी दिव्यांगता दर्ज नहीं है, उन्हें फॉर्म 8 भरकर संशोधन कराया जाए। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला को निर्देशित किया गया कि दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पंजीकृत लाभार्थियों का तहसीलवार डेटा शीघ्र संबंधित ERO को उपलब्ध कराएं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र दिव्यांगजन मतदाता सूची में सम्मिलित हैं। साथ ही समाजसेवी संस्थाओं से अपील की गई कि वे भी दिव्यांगजनों को मतदाता बनाने में जागरूकता फैलाएं व सहयोग प्रदान करें। बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, सभी उप जिलाधिकारीगण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई, समर्पण एवं रचना विद्यालय सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments