रामासं ने गाड़ियों पर फर्जी तरीके से स्टीकर लगाने एवं डीजे बजाने पर जतायी आपत्ति

रामासं ने गाड़ियों पर फर्जी तरीके से स्टीकर लगाने एवं डीजे बजाने पर जतायी आपत्ति
जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सचिव ने कहा कि आजकल जिले में फर्जी तरीके से लोग बिना किसी पद पर न होने अथवा किसी पार्टी या संगठन में न होने के बावजूद भी लोग अपनी गाड़ियों पर फर्जी तरीके से स्टीकर लगाकर चल रहे हैं। इससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो किसी भी संगठन या पार्टी की छवि के साथ व्यक्ति की भी छवि धूमिल करने का काम ऐसे लोग फर्जी तरीके से गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर करते हैं।
श्री जायसवाल ने यह भी कहा कि डीजे के चलते आजकल तमाम घटनाएं प्रदेश में घटित हो रही हैं। डीजे बजाने का समय रात्रि 10 बजे तक का होता है लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियम का उल्लंघन रहे हैं। शासन—प्रशासन को अभियान चलाकर ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाय। साथ ही डीजे से जो घटनाएं घट रही हैं, उस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाय।
इस अवसर पर जिला संरक्षक राज जायसवाल, जिला सलाहकार रितेश मोदनवाल, जिला संचालन प्रभारी चंद्रेश जायसवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सेठ, जिला प्रवक्ता प्रदीप उपाध्याय, जिला महामंत्री अंकित मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष अलख निरंजन गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष मोती लाल सोनी, नगर संगठन प्रभारी संजय पंडा, नगर संरक्षक विष्णु सोनी, नगर संचालन प्रभारी संतोष शर्मा, नगर सचिव रोहित शर्मा, अधिवक्ता मुकेश यादव, अर्जुन प्रजापति, नगर कार्यक्रम प्रभारी अनिल वर्मा, विशाल सोनी, सनी कुमार, मोहम्मद खालिद, रामरतन सेठ सहित तमाम मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments