मंत्री गिरीश की मेहनत लायी रंग , ज़िला चिकित्सालय में लगी आधुनिक सिटी स्कैन मशीन

मंत्री गिरीश की मेहनत लायी रंग , ज़िला चिकित्सालय में लगी आधुनिक सिटी स्कैन मशीन
जौनपुर। अब जनपद की आम जनता के बेहतर ईलाज के लिए कही और भटकने की जरूरत नहीं, शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय पर स्थापित हो चुका है लगभग 1.56 करोड़ रुपए की लागत से सबसे आधुनिक 
" 32 स्लाइस सीटी स्कैन की मशीन" इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से 
खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी उन्होंने बताया कि जनपद के गरीब, मजलूम को कभी कभार बेहतर ईलाज के लिए सीटी स्कैन जांच कराने की आवश्यकता पड़ती थी, तो उनको व्यक्तिगत जांच केंद्र पर जाकर भारी रकम देकर जांच करवाना पड़ता था, अब ऐसे मरीजों को भारी राहत मिलेगी। 
   खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव , जिला चिकित्सालय पर सीटी स्कैन मशीन स्थापित कराने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे, जिसका परिणाम रहा कि जिला चिकित्सालय पर सबसे आधुनिक 32 स्लाइस की सीटी स्कैन की मशीन स्थापित हो गई है, यह सीटी स्कैन मशीन 
भारत  इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाद , गाजियाबाद द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ( C S R ) फण्ड के अन्तर्गत स्थापित कि गई है, इस सीटी स्कैन मशीन को स्थापित करने में लगभग 1.56 करोड़ रुपए खर्च हुए है,
     23 जून 2025 को प्रातः 11 बजे इस सीटी स्कैन मशीन शुभारंभ/ लोकार्पण सदर विधायक/ खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव द्वारा किया जाएगा। 
 इस अवसर पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर समीर , सीएमएस एवं अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments