खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जौनपुर, 20 जून 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान ने की। बैठक में खाद्य सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में स्थित समस्त शराब की दुकानों को खाद्य अनुज्ञप्ति के दायरे में लाया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मानक अनुसार उत्पाद मिल सकें।
इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी विद्यालयों, विशेष रूप से जहां मध्याह्न भोजन तैयार किया जाता है, उन्हें खाद्य पंजीकरण के अंतर्गत लाना अनिवार्य किया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी यह निर्देश दिए गए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित किए जा रहे खाद्य पदार्थों के संबंध में सभी केंद्रों को खाद्य पंजीकरण से आच्छादित किया जाए, ताकि बाल विकास सेवाओं में गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
बैठक में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सख्त निर्देश दिए गए कि जनपद की मिठाई की दुकानों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों की सघन निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, स्वच्छता एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में समिति के सभी सदस्य, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments