जौनपुर, 31 जुलाई 2025: जनपद में शासन के निर्देशानुसार 28 जुलाई से 02 अगस्त तक चल रहे आकांक्षा हाट/सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत बुधवार को कार्यक्रम के तृतीय दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 विधायक शाहगंज रमेश सिंह एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया, जहाँ योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी गई। विशेष आकर्षण का केंद्र रहा कस्तूरबा विद्यालय करंजाकला की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें एक छात्रा ने वीर अभिमन्यु की कथा को कविता के रूप में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में मा0 विधायक रमेश सिंह ने कहा कि शासन समाज में समानता और समावेशी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। गरीबों और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा जनपद के रामपुर और मछलीशहर विकास खण्डों को आकांक्षात्मक विकास क्षेत्र के रूप में चयनित किया गया है।
विधायक जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं से अब तक वंचित लोगों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके बोलने, सोचने और लिखने की क्षमता को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अभिभावकों से समन्वय बनाकर बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देशभर में टीबी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्यालयों में पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सहजन, नींबू, आंवला आदि के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हो सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, परियोजना निदेशक के.के. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अरुण यादव सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आमजन उपस्थित रहे।
0 Comments