खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित 7 मेडल जीते
जौनपुर। इण्डो नेपाल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन हुआ। अच्छे प्रदर्शन के बल पर जौनपुर के खिलाड़ियों ने 1 गोल्ड एवं 6 सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन 7 खिलाड़ियों का चयन बीते 27 से 29 मई को मथुरा में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हुआ था। यही खिलाड़ियों ने नेपाल में परचम लहराकर जनपद ही नहीं, बल्कि भारत का नाम रोशन कर दिया। मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में रिद्धि गुप्ता (गोल्ड मेडल), आध्या सिंह, श्रेयांश मौर्य, अविरल भट्ट, आयुषी रावत, आदर्श मौर्य, अध्यात्म भट्ट (सिल्वर मेडल) हैं। बता दें कि ये सभी खिलाड़ी बीते 26 जून को नेपाल पोखरा के लिये रवाना हुये। थे। 27 28 जून को प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ जहां भारत के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजीव साहू अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक ने कहा कि इसी तरीके से जौनपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा तो वह दिन दूर नहीं कि इन खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी व ओलम्पिक में होगा। भारतीय टीम में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गोरखपुर से शालीमार एक्सप्रेस द्वारा भण्डारी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद खिलाड़ियों के अभिभावकों सहित जनपद के सैकड़ों लोगों ने माला—फूल के साथ मिठाई खिलाकर बाजा—गाजा के साथ
स्वागत किया। जुलूस के साथ खिलाड़ी भण्डारी रेलवे स्टेशन से सुतहट्टी तिराहा, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज चौराहा होते हुये सद्भावना पुल पर पहुंंचे जहां उपस्थित तमाम लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर संतोष रावत, सुबोध बरनवाल, सुरेन्द्र मौर्य, अमित निगम, अरविन्द सिंह, विकास शर्मा, कन्हैया यादव, शशि सेठ, शेखर साहू, दुर्गेश दुबे, रतन साहू, अभिषेक साहू, अंश साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं व्यापारी नेता योगेश साहू एवं अरविन्द बैंकर के नेतृत्व में उपस्थित तमाम लोगों ने माल्यार्पण करके मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उधर शहर में जगह-जगह पर माल्यार्पण करके जौनपुर का नाम रोशन करने वालों का स्वागत किया गया।
0 Comments