ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों का स्वागत: कंपोजिट विद्यालय रन्नो में दिखा उल्लासपूर्ण माहौल

ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों का स्वागत: कंपोजिट विद्यालय रन्नो में दिखा उल्लासपूर्ण माहौल

(सोहराब)
रन्नो, जौनपुर | 
कंपोजिट विद्यालय रन्नो में ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर बच्चों के आगमन को विशेष और यादगार बनाने हेतु एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव एवं उनके स्टाफ द्वारा पारंपरिक अंदाज़ में बच्चों का रोली-चंदन लगाकर एवं माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को उल्लास और उमंग से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन से हुई, जहां बच्चों और शिक्षकों ने ज्ञान एवं बुद्धि की देवी से आशीर्वाद की कामना की। पूजा उपरांत सभी बच्चों को लड्डू और हलवे का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय खुलते ही बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और जोश साफ़ झलक रहा था। पूरे विद्यालय परिसर में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। बच्चे न सिर्फ़ प्रसन्न नजर आए, बल्कि लंबे अवकाश के बाद साथियों से मिलकर बेहद उत्साहित भी दिखे।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिए और अनुशासन के साथ पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस स्वागत कार्यक्रम में शिक्षकगण श्री के. के. सिंह, श्रीमती जाहिरा बेगम, श्री ओम प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार गौतम, आलोक कुमार, आशीष दूबे, अलमदार, सभी रसोइया बहनें, तथा अनेक अभिभावकगण भी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments