राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज जौनपुर में हुआ भव्य आयोजन
जौनपुर, 1 जुलाई 2025: उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिवस महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है, जिनका भारतीय चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. डॉ. रूचिरा सेठी ने दीप प्रज्वलन व उद्बोधन से की। उन्होंने कहा, "चिकित्सक केवल जीवन रक्षक नहीं, समाज के प्रेरणा स्रोत भी हैं। कोविड-19 जैसे कठिन समय में डॉक्टरों ने जो सेवा की, वह अनुकरणीय है।" उन्होंने सभी चिकित्सकों, प्रशिक्षकों, छात्रों व स्वास्थ्यकर्मियों को उनके सेवा-भाव के लिए धन्यवाद दिया।
उप प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आशीष यादव ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हमें न केवल सेवा भावना की याद दिलाता है, बल्कि यह अनुशासन के महत्व को भी रेखांकित करता है। उन्होंने कहा, "एक चिकित्सक के लिए ज्ञान, नैतिकता और अनुशासित जीवनशैली अनिवार्य हैं। डॉ. बी.सी. रॉय की सफलता का आधार भी यही मूल्य थे।"
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. ए.ए. जाफरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह दिवस उन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा, "हमारा अस्पताल केवल उपचार केंद्र नहीं बल्कि मानवता, करूणा और विश्वास का प्रतीक है।" उन्होंने आने वाले समय में रोगी सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प भी दोहराया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आदर्श यादव ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन चिकित्सा शिक्षा से जुड़े गुरुओं को नमन करने का दिन है।
इस अवसर पर प्रो. डॉ. भारती यादव, प्रो. डॉ. उमेश सरोज, डॉ. साधना अजय, डॉ. सी.बी.एस. कर्नल पटेल, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. सरिता पाण्डेय, डॉ. राजश्री यादव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अर्चना, डॉ. फरहत फातिमा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. श्वेता सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments