वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण करते हुए डीएम ने दिए कड़े सुरक्षा निर्देश, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण करते हुए डीएम ने दिए कड़े सुरक्षा निर्देश, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

(सोहराब)
जौनपुर, 30 जुलाई 2025: जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और उनकी स्थिति, वेयरहाउस की चारों ओर की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश और निकास द्वारों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

डॉ. दिनेश चन्द्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हर समय सक्रिय और कार्यशील स्थिति में रहें। किसी भी तकनीकी गड़बड़ी को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे 24 घंटे चौकसी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित अधिकारियों को दें। अग्निशमन यंत्रों की जांच कर उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित करने को भी कहा गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को वेयरहाउस की व्यवस्था और सुरक्षा प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस पारदर्शिता का उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों का विश्वास जीतना और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता को और अधिक मजबूत करना है।

डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन करते हुए वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा की जा रही है। जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Post a Comment

0 Comments