जौनपुर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, जन-जागरूकता रैली को दिखाई गई हरी झंडी

जौनपुर में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, जन-जागरूकता रैली को दिखाई गई हरी झंडी

जौनपुर, 01 जुलाई 2025 — जिला टीबी चिकित्सालय जौनपुर परिसर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान जुलाई 2025 का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

यह अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जिले भर में संचालित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के सहयोग से वेक्टर जनित और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु व्यापक कार्य किए जाएंगे। इन विभागों में स्वास्थ्य, पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन, नगर विकास, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा, दिव्यांग कल्याण, कृषि, सिंचाई, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सूचना विभाग शामिल हैं।

दस्तक अभियान विशेष रूप से 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। इस दौरान बुखार के रोगियों, क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों तथा सर्दी-जुकाम लक्षण वाले लोगों की पहचान कर उन्हें आवश्यक उपचार व सलाह दी जाएगी।

ओआरएस और जिंक टैबलेट का वितरण दस्त रोग से ग्रसित मरीजों को किया जाएगा और उन्हें बचाव संबंधी जानकारियाँ भी दी जाएंगी। अत्यधिक मच्छर घनत्व वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां मच्छर रोधी गतिविधियाँ कराई जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जनमानस से अपील की कि वे अभियान में सहयोग कर इसे सफल बनाएं।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वेक्टर बॉर्न) डॉ. बी.सी. पंत, डॉ. राजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, जिला क्षय रोग कार्यालय, जिला कुष्ठ रोग कार्यालय, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments