जौनपुर में दिव्यांगजन दुकान संचालन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन

जौनपुर, 02 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की दिव्यांगजन पुनर्वास योजना के अंतर्गत दुकान निर्माण/संचालन योजना के लिए जनपद जौनपुर को कुल 26 लाभार्थियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस योजना में अब तक 13 दिव्यांगजनों ने ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया था।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने जानकारी दी कि मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन (दिनांक 25 जून 2025) एवं जिला विकास अधिकारी के निर्देशन में आज, दिनांक 02 जुलाई 2025 को जिला दिव्यांगजन कक्ष में पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया।

यह चयन प्रक्रिया राज्य सरकार की दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजनाओं के अंतर्गत दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। चयनित लाभार्थियों को शीघ्र ही दुकान संचालन हेतु आवश्यक सहायता एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments