लायन्स क्लब रायल ने डाक्टर्स व सीए का किया सम्मान

लायन्स क्लब रायल ने डाक्टर्स व सीए का किया सम्मान
जौनपुर। डाॅक्टर्स व सी.ए. डे पर लायंस क्लब जौनपुर राॅयल ने चिकित्सा के साथ ही समाज में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं वित्तीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सी.ए. का स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष संजीव साहू के नेतृत्व में माला पहनाते हुये अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी.सी. राॅय के सम्मान में उनके जन्म और मृत्यु की तिथि 1 जुलाई को डाक्टर्स डे मनाया जाता है। क्लब चिकित्सा के साथ साथ समाज में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का सम्मान करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा चिकित्सक धरती पर भगवान के रूप है।
निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि जहां चिकित्सक अपनी सेवाओं द्वारा मरीजों को जीवनदान देते हैं, वहीं चार्टर एकाउंटेंट (सी.ए.) भी अपने वित्तीय मार्गदर्शन, निष्ठा और विवेक से राष्ट्र के उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं। क्लब ने जहां चिकित्सा व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डा. चांद बागवान, डा. डी.सी. मौर्या, डा. बृजेश कन्नौजिया, डा. रेनू मौर्या को उनके सेवा, समर्पण और मानवीय भावनाओं के लिए माल्यार्पण, अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर हार्दिक आभार प्रकट किया, वहीं सी.ए. आदित्य साहू व सी.ए. मनीषा गुप्ता को भी वित्तीय क्षेत्र व समाज में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित चिकित्सकों व सी.ए. ने कहा कि यह सम्मान हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का अहसास कराता रहेगा। इस अवसर पर अभिताश गुप्ता, डा. विष्णु गौड़, राजेश किशोर श्रीवास्तव, रवि शर्मा, रसाल बरनवाल, आशीष गुप्ता, अजय सोनकर, राजेन्द्र स्वर्णकार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव बालकृष्ण साहू ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments