कुलपति ने प्रशासनिक भवन का किया निरीक्षण

कुलपति ने प्रशासनिक भवन का किया निरीक्षण
कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
फाइलों के रख—रखाव पर दिया विशेष जोर
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह अधिकारियों के साथ प्रशासनिक भवन के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। फाइलों के रख—रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा, उसके अलावा सम्वधत्ता विभाग में का एक जनपद वित्त विभाग में शिफ्ट किए जाने पर जोर दिया।
बता दें कि कुलपति प्रो वंदना सिंह ने उप कुलसचिव अजीत सिंह, अमृत लाल पटेल, बबीता सिंह के साथ अपराह्न करीब 3 बजे प्रशासनिक भवन के शैक्षणिक विभाग में कर्मचारियों की उपस्थिति देखी। साथ ही उनसे कई पहलुओं पर बातचीत करते हुये कामों के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं शोध के लटके मामलों को निपटने का भी निर्देश दिया। इसके बाद वह प्रशासनिक सभागार में पहुंचीं जहां शोध साक्षात्कार पर कहा कि प्रेजेंटेशन के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जानी चाहिये। साफ—सफाई पर नाराजगी जताते हुये लान में बैठे छात्रों से कामों के बारे में जानकारी लिया। सम्बद्धता विभाग में फाइलों को देखा कि जमीन पर रखा गया है तो कारण पूछा। बारी—बारी से सभी पटल पर जाकर पूछताछ किया तो कर्मचारियों ने बताया कि जगह व आलमारियां कम हैं जिसकी वजह से फाइलों का जमीन पर रखा गया है। उन्होंने इस बात पर कहा कि सम्बद्धता विभाग में अगर जगह की समस्या है। इस समय काफी कर्मचारी रिटायर्ड हो गये हैं और वित्त विभाग में काफी एरिया खाली है, इसलिए दो जनपद में से एक जनपद का काम वित्त विभाग के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जायेगा। इसके बाद वहां से वह सीधे वित्त विभाग में पहुंचीं जहां सभी टेबल एरिया की जानकारी लिया। इस दौरान वित्त विभाग के हाल को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया। इसके बाद वित्त अधिकारी कार्यालय पहुंचकर समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से वार्ता किया। इस दौरान कर्मचारियों में अफरा—तफरी का माहौल देखा गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो भी कमियां पायीं, उसके सुधार के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव सरला यादव, अफसर अली, मुश्ताक अहमद, डॉ दूयजेन्द्र दत्त उपाध्याय, श्याम श्रीवास्तव, राज नारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, संतोष विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments