योगी सरकार पाठशाला बंद कर मधुशाला खोलना चाहती है - डॉ. प्रमोद कुमार सिंह
जौनपुर, 3 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों को बंद किए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने की। उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “योगी सरकार प्रदेश को शिक्षा विहीन बना देना चाहती है। यह सरकार गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है।”
डा. सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए एक तरफ सरकारी विद्यालयों को बंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को बंद करना देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस की सरकारों ने ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रसार हेतु हजारों प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की स्थापना की थी और शिक्षा को सभी के लिए कानूनी अधिकार बनाया था, लेकिन वर्तमान सरकार इन विद्यालयों को समायोजित कर रही है, जिससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को भारी परेशानी हो रही है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि विद्यालयों को जबरन बंद कर छात्रों को दूरदराज के विद्यालयों में पढ़ाई के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे न केवल छात्रों की सुरक्षा और सुविधा पर असर पड़ रहा है, बल्कि भोजन बनाने वाले रसोइयों और अन्य सहायक कर्मियों की आजीविका भी संकट में आ गई है।
प्रदर्शन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और निर्णय को वापस लेने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा, जिसे सीआरओ ने रिसीव किया।
धरना प्रदर्शन को प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यवीर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रेखा सिंह, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर, एनएसयूआई अध्यक्ष सृजन सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयमंगल यादव, विनय तिवारी, शेर बहादुर सिंह, राजीव निषाद, अनिल दुबे 'आजाद', विकास तिवारी 'शांडिल्य', लाल प्रकाश पाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
इस मौके पर राजकुमार निषाद, संजय माली, विपिन शर्मा, परवेज अहमद, सोनी सरोज, पुष्पेंद्र निषाद, रामसिंह बांकुरे, दिवाकर मौर्य, शिवबहादुर सिंह, प्रवेश कुमार, महात्मा शुक्ला, सुनील यादव, ललित चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments