कोटेदारों को छह माह से नहीं मिला कमीशन, जिला मुख्यालय पर दिया धरना
जौनपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जौनपुर जिले के समस्त कोटेदारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग 80,000 कोटेदारों को विगत 6 माह से खाद्यान्न वितरण का कमीशन नहीं मिला है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोटेदारों की यह भी मांग है कि अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी प्रति कुंतल ₹200 का कमीशन लागू किया जाए।
इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि सरकार यदि शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो आगामी 18 जुलाई को प्रदेश भर के कोटेदार लखनऊ स्थित जवाहर भवन में खाद्य आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।
प्रदर्शन में जौनपुर शहर व ग्रामीण अंचलों के सभी राशन डीलर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और एक स्वर में अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।
0 Comments