जौनपुर:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2025 को विकासखंड सिकरारा, मछलीशहर एवं महराजगंज के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की स्थिति एवं भौतिक संसाधनों की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।
कंपोजिट विद्यालय मानसाहपुर, सिकरारा* का निरीक्षण प्रातः 8:00 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम कंपोजिट विद्यालय मानसाहपुर में बीएसए द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित कराई गई। विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार, सहायक अध्यापक श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्री शैलेश कुमार सिंह निरीक्षण के समय अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। उनका निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया। श्रीमती मंजुला मौर्य एवं श्री राजन सिंह 8:05 पर विद्यालय में उपस्थित हुए, जिन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत की गई। विद्यालय में स्वच्छता की कमी, टूटे हैंडवॉश, क्षतिग्रस्त झूला, तथा 84 नामांकित छात्रों में केवल 30 की उपस्थिति पाई गई। विद्यालय में प्राप्त उक्त गंभीर कमियों के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया, एवं सभी कमियों के सुधार हेतु साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय परिसर में जर्जर भवन चिन्हांकित कर उसे हटाने/प्रयोग से वर्जित करने हेतु संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
कंपोजिट विद्यालय डमरूआ, सिकरारा* का निरीक्षण समय: 8:45 बजे किए जाने पर श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्री अरविंद कुमार सिंह (सहायक अध्यापक) एवं श्री वरुण कुमार (अनुदेशक) अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। उनका वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया गया। विद्यालय में 308 में से 154 छात्र उपस्थित थे।₹75,000 की कंपोजिट धनराशि का आय-व्यय विवरण अद्यतन नहीं पाया गया। संबंधित प्रधानाध्यापक को सभी कमियों के सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय सकलदेलहा (सिकरारा)* का निरीक्षण समय 9:45 बजे किए जाने पर विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। केवल छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए।
*प्राथमिक विद्यालय विश्वपालपुर (मछलीशहर)* का निरीक्षण समय: 10:05 बजे किए जाने पर विद्यालय में गुंबदाकार भवन प्रयोग में नहीं उपयोग किए जाने के संबंध में प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त भवन की स्थिति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाए।
*प्राथमिक विद्यालय पोखरा (महराजगंज)* के निरीक्षण में
विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित, 116 नामांकित में से 101 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय स्वच्छ, एमडीएम मीनू के अनुसार, पंक्तिबद्ध भोजन व्यवस्था, रंगाई-पुताई उत्तम एवं टीएलएम का प्रभावी प्रयोग किया जा रहा था।
कक्षा 5 के छात्र से गणित के प्रश्न पूछे जाने पर छात्र द्वारा प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया। बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ की खुले मंच पर प्रशंसा की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा *कंपोजिट विद्यालय कठार, महराजगंज* का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल 113 नामांकित छात्रों में से 75 छात्र उपस्थित मिले।
मध्यान्ह भोजन योजना माह के निर्धारित मीनू के अनुसार संचालित पाया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में एक जर्जर भवन पाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बीएसए डॉ. पटेल द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज एवं जिला समन्वयक (निर्माण) को स्थल पर ही भवन के चिन्हांकन एवं तकनीकी मूल्यांकन हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। *निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान भी विद्यालय में उपस्थित मिले। शिक्षा के प्रति उनके सकारात्मक रुझान एवं सक्रिय सहयोग को देखते हुए, संबंधित प्रधानाध्यापक को उनके साथ समन्वय बनाकर विद्यालय विकास के लिए कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट कहा कि "शिक्षा की गुणवत्ता एवं उत्तरदायित्व में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहाँ लापरवाही मिलेगी, वहाँ कार्रवाई होगी, और जहाँ समर्पण व गुणवत्ता दिखेगी, वहाँ सम्मान भी मिलेगा।"
0 Comments