मरहूम हैदर अब्बास आफ़ताब के बेटों ने किया लंगर-ए-हुसैन का आयोजन

मरहूम हैदर अब्बास आफ़ताब के बेटों ने किया लंगर-ए-हुसैन का आयोजन

जौनपुर । बारहवीं मोहर्रम को नगर के मोहल्ला बारा दुअरिया में समाजसेवी मरहूम हैदर अब्बास आफ़ताब के पुत्र मोहम्मद अब्बास समर , रेहान तथा सनी द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मजलिस का आयोजन कर इमाम हुसैन की याद में लंगर हाज़री की नज़र का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल देखने को मिली जिसमे दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई ।
मजलिस को खिताब करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि आज के दौर में जिस तरह आतंकवाद है, उसी तरह पहले भी कुछ लोग इंसानियत के दुश्मन थे, जिसके खिलाफ इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपने 72 साथियों के साथ कर्बला के मैदान में जंग की और अपने साथियों और परिवार के साथ शहीद हो गए ।

लंगर-ए-हुसैन के आयोजनकर्ता मोहम्मद अब्बास समर ने बताया कि इमाम हुसैन का पैगाम इंसानियत का है और उन्होंने उन लोगों के खिलाफ जंग लड़ी, जिन्होंने धर्म को नष्ट करने का काम किया है । इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ कर्बला के मैदान में जंग की थी , इमाम हुसैन उस जंग में अपने 72 साथियों और परिवार के साथ शहीद हो गए थे, जिनकी याद में आज लंगर का कार्यक्रम किया गया ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अल्लन सैय्यद , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चाँद , लोकदल के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान , जौहर भाई , ग़दीर रिज़वी , लाडले ज़ैदी , अकबर हुसैन ज़ैदी , मिर्ज़ा हुमायू , हसन मेहदी , ज़ैगम अब्बास , अफ़रोज़ हुसैनी आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments