इटौरी बाजार से शिवभक्तों का जत्था बाबा धाम हुआ रवाना

इटौरी बाजार से शिवभक्तों का जत्था बाबा धाम हुआ रवाना
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत इटौरी बाजार से दो दर्जन से अधिक बोल बम कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो गया। हर हर महादेव कांवरिया समिति के दो दर्जन से अधिक कांवरियों का जत्था बोल बम, हर हर महादेव सहित अन्य जयघोष से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इटौरी बाजार में डीजे की धुन पर नाचते गाते कांवरिया का जत्था गांव के बाहर हर हर महादेव मंदिर, काली माता, बुढहू बाबा के मंदिर पर पहुंचकर पूजन—अर्चन किया। इस अवसर पर आशीष, कमलेश, राकेश, पंकज, बब्लू, धानू, करन, उल्लन, सागर, वीरेन्द्र, श्याम, उमेश, मल्लू, दीपक, विष्णु, डब्लू सहित तमाम महिला, पुरूष, बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments