प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज़म ज़ैदी बने कांग्रेस महासचिव , विरोधी बेचैन


प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज़म ज़ैदी बने कांग्रेस महासचिव , विरोधी बेचैन
जौनपुर । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को जौनपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। आज़म ज़ैदी को एक बार फिर से कांग्रेस के जिला महासचिव पद की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान अध्यक्ष ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को कांग्रेस की मूल विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को सशक्त बनाने और जनसेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित रहने की शपथ दिलाई। साथ ही अपने संबोधन में अध्यक्ष जी ने पदाधिकारियों को यह संदेश दिया कि वे अनुशासित रहते हुए जनसंपर्क की दिशा में ठोस कदम उठाएं और कांग्रेस की नीतियों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का कार्य करें।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक डॉ प्रमोद पाण्डेय कोआर्डिनेटर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंजू संत , सुधाकर तिवारी , राजेश कुमार राकेश , प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी चौहान, रामचन्द्र मिश्र व पंकज सोनकर  ने भी अपने-अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा  द्वारा किया गया। शहर अध्यक्ष आरिफ़ खान  ने कार्यक्रम में आए सभी वक्ताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments