एन कॉर्ड समिति की समीक्षा बैठक संपन्न – ड्रग्स नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश

एन कॉर्ड समिति की समीक्षा बैठक संपन्न – ड्रग्स नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश

जौनपुर, 30 जून 2025 जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एन कॉर्ड (NCORD) जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में ड्रग्स के अवैध उपयोग, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि—

जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया जाए कि वे सार्वजनिक एवं दूरस्थ स्थानों पर विशेष सतर्कता रखें और नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए।

मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री केवल चिकित्सकीय परामर्श पर ही की जाए तथा स्टॉक रजिस्टर अद्यतन रखा जाए।

अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे/बस स्टेशनों के आसपास स्थित पान मसाला, गुटखा एवं दोहरा बेचने वाली दुकानों की नियमित जांच एवं चेकिंग की जाए। जनपद में दोहरा की बिक्री पर पूर्णतः रोक लागू की जाए।

राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों तथा अन्य संदिग्ध क्षेत्रों पर संयुक्त टीम द्वारा ड्रग्स तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया जाए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह प्रवर्तन कार्यवाही में तेजी लाएं और मिलावटखोरों पर कड़ी कार्यवाही करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाडिया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments