डायट ऑडिटोरियम हॉल में मासिक KPI बैठक का आयोजन
(सोहराब)
आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के ऑडिटोरियम हॉल में मासिक KPI (Key Performance Indicator) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट द्वारा की गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, डायट मेंटर, एसआरजी (SRG) तथा एआरपी (ARP) उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में प्रत्येक की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकगण एवं अधिकारी विद्यालय स्तर पर विशेष अभियान चलाकर छात्र नामांकन को बढ़ाने का प्रयास करें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि परियोजना द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप विद्यालयों का निरीक्षण समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए।
डायट प्राचार्य ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो और बच्चों के समग्र विकास हेतु निर्धारित गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित हो सकें।
बैठक में निपुण लक्ष्य प्राप्ति, नामांकन वृद्धि, शिक्षण विधियों के नवाचार, निरीक्षण फीडबैक और सामुदायिक सहभागिता जैसे बिंदुओं पर भी गहन चर्चा की गई।
0 Comments