जेसी ताहिर कादरी सोनू बने जेसीआई सप्ताह-2025 के चेयरमैन

जौनपुर । जेसी ताहिर कादरी सोनू बने जेसीआई सप्ताह-2025 के चेयरमैन एवं जेसी अंजनी प्रजापति बने को-चेयरमैन दिनांक 24/08/2025 को जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष HGF नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेसीआई जौनपुर के द्वारा साधारण सभा की बैठक का आयोजन मां गोमती के पावन तट, सूरज घाट पर किया गया । बैठक का कोरम पुरा रहा। बैठक में विभिन्न एजेंन्डे पर चर्चा हुई । जैसे जेसीआई वीक, चेयरमैन और को-चेयरमैन का चयन  जेसीआई वीक में होने वाले कार्यक्रम जोन के द्वारा भेजे गए कार्यक्रम महान दिवस दिव्यांग बच्चों को ड्रेस वितरित करना सदस्यता शुल्क पर चर्चा एवं कार्यक्रम को किस प्रकार आयोजित किया जाए ताकि  संस्था का नाम सबकी जुबां पर हो, लोगों के बीच में हमारी संस्था पहुंचे इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर जोरदार चर्चा और परिचर्चा हुई। सभी सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों ने अपने-अपने सुझाव से संस्था को अवगत कराया और भरपूर समर्थन और सहयोग का वादा किया ।  बैठक में सर्वसम्मति से जेसीआई वीक के चेयरमैन के रूप में जेसी ताहिर कादरी सोनू एवं को- चेयरमैन के रूप में जेसी अंजनी प्रजापति के नाम का चयन किया गया  और दोनों सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति भी  दी। आप दोनों का सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत भी किया*बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी राधे रमण जायसवाल मंडल अधिकारी जेसी संदीप पाण्डे आईपीपी जेसी आशुतोष जायसवाल पूर्व अध्यक्ष जेसी राकेश जायसवाल  पूर्व अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह रानू  पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष जेसी  दिलीप सिंह, संस्था के सदस्य जेसी सर्वेश जायसवाल जेसी प्रदीप सिंह जेसी इंद्रजीत मौर्य  जेसी रंजीत सिंह सोनू  जेसी श्रेष सेठ जेसी अंजनी प्रजापति जेसी संतोष अग्रहरि  जेसी राजकुमार जायसवाल जेसी डॉ प्रमोद सैनी जेसी राज साहू जेसी हफिज शाह जेसी संदीप वर्मा प्रमोद  सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का  संचालन  सचिव जेसी सतीश कुमार जायसवाल  के द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments