गोमती नदी हादसे में मृत युवक के परिजनों को मिला चार लाख की सहायता राशि

गोमती नदी हादसे में मृत युवक के परिजनों को मिला चार लाख की सहायता राशि
जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास निवासी जोहैब अहमद की विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दुखद घटना पर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया गया।

परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत 4,00,000 रुपये (चार लाख) की आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बताया गया कि प्रदेश सरकार हर आपदा की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।


Post a Comment

0 Comments