स्वतंत्रता दिवस पर जीएचके हॉस्पिटल में धूमधाम से फहराया गया तिरंगा
डॉ अंबर खान ने वीर सपूतों के योगदान को किया याद
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित जीएचके हॉस्पिटल में अस्पताल की संचालिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबर खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आजादी के वीर सपूतों के योगदान के बारे में विस्तार से बताया और सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत किया।
ध्वजारोहण के बाद लोगों में मिठाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर जीएचके हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर अंबर खान के अलावा जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सैफ हुसैन खान, अलीना खान, आइमा खान, रंजू देवी, सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, आदर्श मौर्य, अरमान खान, जय हिंद यादव, मनीषा माया आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे। सभी ने देश की आजादी की खुशी में एक-दूसरे को बधाई दी और देश की तरक्की के लिए काम करने का संकल्प लिया।
0 Comments