कंपोजिट विद्यालय रन्नो बक्शा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


कंपोजिट विद्यालय रन्नो बक्शा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
(सोहराब)
जौनपुर। विकास खंड बक्शा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रन्नो में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण शामिल रहे।

विद्यालय परिवार ने आज़ादी के मतवालों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन तथा कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक प्रीति श्रीवास्तव ने आकर्षक रंगोली एवं भारत मानचित्र सजाकर स्वतंत्रता दिवस को और भी विशेष बना दिया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, अभिभावक तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments