शाहगंज, जौनपुर। सावन के अंतिम सोमवार को प्राचीन पौराणिक स्थल श्री भुनेश्वरनाथ महादेव मंदिर बेलवाई में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि मूसलधार बारिश भी श्रद्धालुओं की भक्ति को रोक न सकी। मध्य रात्रि से जारी बारिश के बीच करीब 50000 कांवरिया और शिवभक्त "हर-हर महादेव" के गगनभेदी जयघोष के साथ बाबा का जलाभिषेक करते नजर आये। सुबह होते-होते मंदिर परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक करीब 5 किलोमीटर लम्बी कतारें लग गयीं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट गये लेकिन थानाध्यक्ष के अलावा विनोद पटेल चौकी प्रभारी, विवेक कन्नौजिया सहित पूरी पुलिस टीम व्यवस्था बनाये रखने में पूरी मुस्तैदी से जुटी रही।
0 Comments