स्वतंत्रता दिवस पर चला विशेष अभियान, दोपहिया चालकों को बांटे गए हेलमेट

स्वतंत्रता दिवस पर चला विशेष अभियान, दोपहिया चालकों को बांटे गए हेलमेट
जौनपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस जौनपुर, बीएसए कार्यालय और जेसीआई चेतना के संयुक्त तत्वावधान में वाजिदपुर तिराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व सुगम बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि रोकने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में बिना हेलमेट यात्रा कर रहे दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में आयोजित हुआ। इस दौरान यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा, बीएसए गोरखनाथ पटेल और जेसीआई चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से वाहन चालकों को जागरूक किया।

अभियान में जेसीआई चेतना की पूर्व अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, मधुलिका अस्थाना, अनीता गुप्ता, सरिता निगम, ज्योति यादव समेत संगठन के कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास समाज को सुरक्षित यातायात संस्कृति की ओर ले जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments