सीओ सिटी ने किया पुलिस बूथ का उद्घाटन, अब मिलेगा त्वरित पुलिस रिस्पांस
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के दिशा-निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज तिराहा पर पुलिस बूथ का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) देवेश सिंह ने किया।
सीओ सिटी ने बताया कि मुरादगंज तिराहा एक महत्वपूर्ण स्थान है, जहाँ कई प्रमुख अस्पतालों और बाजारों के कारण प्रतिदिन भारी भीड़ रहती है। ऐसे में पुलिस बूथ का निर्माण क्षेत्रीय जनता को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा। अब किसी भी आपात स्थिति में पुलिस का रिस्पांस समय काफी कम हो जाएगा और घटनास्थल पर पुलिस की तत्काल मौजूदगी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न हिस्सों में पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं। इन बूथों पर नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। समाजसेवी आर्यन सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए सीओ सिटी ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कदम और अधिक प्रभावी होगा।
इस अवसर पर लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह, उपनिरीक्षक अनिल यादव, हेड कांस्टेबल दीपचंद चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
0 Comments