उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुए श्री चक्रधर चौबे

उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुए श्री चक्रधर चौबे
डीबीएसए राकेश सिंह ने दी बधाई, अधिकारियों को दी नसीहत
अलीगढ़, 27 अगस्त। बेसिक शिक्षा विभाग के लिए आज का दिन गौरव का क्षण रहा, जब वाराणसी के शिक्षक श्री चक्रधर चौबे को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अलीगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में वाराणसी में कार्यभार संभालने के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने चौबे जी की शिकायत की थी। तब मैंने स्वयं विद्यालय जाकर निरीक्षण किया और पाया कि चौबे जी एक उत्कृष्ट शिक्षक हैं। आज उनका राज्य स्तर पर सम्मानित होना मेरी उस बात को सच साबित करता है।

श्री सिंह ने कहा, “अगर उस दिन मैंने केवल कानों सुनी बात पर निर्णय ले लिया होता तो विभाग एक ऐसे कोहिनूर से वंचित हो जाता। अधिकारियों को चाहिए कि वे संयम और विवेक से कार्य करें तथा केवल प्रत्यक्ष निरीक्षण के बाद ही निर्णय लें। एक गलत फैसला किसी शिक्षक का भविष्य बिगाड़ सकता है।”

डीबीएसए ने आगे कहा कि राज्य पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से विभाग का मान बढ़ाया है। “आप सभी शिक्षक हमारे विभाग की शान हैं, विभाग आप पर भरोसा करता है। आप अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए और शिक्षा को नई दिशा देने में योगदान करते रहिए।”

Post a Comment

0 Comments