स्वतंत्रता दिवस पर कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा को मिला सम्मान
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले में आयोजित मुख्य समारोह में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा को सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चंद्र, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से उन्हें प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान उन्हें जनता के प्रति उत्तम व्यवहार, सौहार्दपूर्ण पुलिस-जन संबंध स्थापित करने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि श्री मिश्रा ने न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा, बल्कि नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत किया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने कहा, "यह सम्मान मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे कोतवाली पुलिस बल और जनसहयोग का परिणाम है। मैं आगे भी जिले की शांति और सुरक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहूँगा।"
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और तिरंगा झंडारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस का उल्लास पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया।
0 Comments