अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत संगोष्ठी एवं सदस्यता महाभियान संपन्न
जौनपुर 28 सितंबर 2025। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर सहकारी संगोष्ठी एवं एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चंद्र यादव रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता श्रीकांत गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मा0 मंत्री जी एवं जिलाधिकारी का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
अपने संबोधन में मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि जब तक किसान आत्मनिर्भर और समृद्ध नहीं होंगे तब तक विकसित राष्ट्र का सपना अधूरा रहेगा। सहकारिता विभाग किसानों को बीज, खाद, ऋण जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करता है। शासन द्वारा सहकारी समितियों को पुनः सक्रिय किया गया है तथा नैनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव जैसी आधुनिक पहल की जा रही है। उन्होंने सहकारिता क्षेत्र में बड़े परिवर्तन की आवश्यकता पर बल देते हुए शासन की पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उन्हें खुशहाल और समृद्ध बनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने समितियों में महिलाओं एवं किसानों की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया और खेती में ढैचा जैसी फसलें अपनाने का सुझाव दिया जिससे मृदा की उर्वरता बढ़े।
इस अवसर पर अतिथिगणों ने एम-पैक्स पासबुक का अवलोकन किया और किसानों को संगठित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई। स्वागत गीत की प्रस्तुति सविता अंशुमान एवं केंद्रीय उपभोक्ता भंडार द्वारा की गई, जबकि संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ब्रह्मजीत सिंह ने किया।
कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड जौनपुर के अध्यक्ष धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक बृजेश पाठक, जिला सहकारी बैंक के सचिव आशुतोष त्रिपाठी, अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रीति सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित रहे।
0 Comments