सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका -ब्रिजेश सिंह प्रिंसू
लायंस क्लब राॅयल ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह , 23 शिक्षक हुए सम्मानित
जौनपुर । सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका होती है शिक्षकों की महिमा का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता यह उदगार शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा एस.एन.कालेज आफ फार्मेसी बाबूपुर लखौवां में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधान परिषद सदस्य ब्रिजेश सिंह प्रिंसू ने व्यक्त किया उन्होंने कहा यह दिन शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है!काॅलेज के मैनेजर सन्तोष अग्रहरि ने कहा शिक्षक समाज का पथ-प्रदर्शक होता है वहीं प्रिंसिपल स्वरूप चटर्जी ने कहा छात्रों की कामयाबी पर शिक्षक को सबसे ज्यादा प्रसन्नता होती है प्रबंधक प्रोफेसर राजकुमार गुप्ता ने कहा जो छात्र शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनके डांट को साकारात्मक रुप में लेते हुए आगे बढ़ते हैं उनको सफलता जरूर प्राप्त होता है कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी और विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन पश्चात अतिथियों के माल्यार्पण से हुआ सभी का स्वागत क्लब अध्यक्ष संजीव साहू ने किया ध्वज वंदना उपाध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने पढ़ा कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव अजय सोनकर व विवेक यादव ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर क्लब द्वारा शिक्षा के साथ समाज में भी बेहतर भूमिका निभाने वाले 23 शिक्षकों श्री अनूप कुमार सिंह राजकुमार गुप्ता स्वरूप जे. चटर्ज जितेंद्र कुमार यादव, श्री अवन कुमार पांडे, मिस रितिका सिंह यशवंत सिंह देवाशीष जाना शुभम सिंह, मिस जीवा फातिमा विश्वनाथ दुबे,मिस शिफाली अग्रहरि,मिस सीमा यादव, मिस श्वेता उपाध्याय, नितेश कुमार प्रजापति रोहित यादव अंकेश कुमार पांडे अनुपम चौबे करन गुप्त श्रीमती पूजा सोनकर ऋषि श्रीवास्तव राजेश अग्रहरि आशीष कुमार गुप्ता को मुख्य अतिथि एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिंन्सू के कर कमलों से माल्यार्पण अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया किया कार्यक्रम को निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, कार्यक्रम संयोजक सन्तोष अग्रहरि,अनूप कुमार सिंह राजकुमार गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी अन्त में सभी के प्रति आभार ऋषि श्रीवास्तव ने व्यक्त किया इस अवसर पर एस.एन.कालेज आफ फार्मेसी के प्रबंध तंत्र द्वारा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल के प्रत्येक सदस्य को अंगवस्त्रम पहनाकर सभी का स्वागत किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता सचिव बालकृष्ण साहू राजेश किशोर जी श्री ऋषि श्रीवास्तव विनोद अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
0 Comments