सर्पदंश पीड़िता के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने गांव पहुँचकर दी संवेदना
जौनपुर, 01 सितम्बर 2025। विधानसभा क्षेत्र सदर के ग्राम नौली निवासी ख़ुशी पुत्री नागेंद्र प्रसाद का विगत दिनों सर्पदंश से असामयिक निधन हो गया था। इस हृदयविदारक घटना से शोकाकुल परिवार से आज मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चन्द्र यादव ने नौली गांव पहुँचकर भेंट की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
उन्होंने मृतका की माता श्रीमती मनशउता देवी को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत ₹4,00,000 (चार लाख रुपये) की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाणपत्र प्रदान किया।
मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि “दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन परिजनों के साथ खड़ा है। हर संभव सहयोग और मदद प्रदान की जाएगी, ताकि परिवार को संबल मिल सके।”
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अजय यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेद्र मिश्रा, इंद्रजीत विश्वकर्मा, लखेंद्र राजभर, अमित राजभर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments