भव्य उद्घाटन में शामिल हुए पूर्व मंत्री इंतेज़ार आब्दी बॉबी भाई और मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी
जौनपुर। शहर के सद्भावना पुल पर आज आधुनिक साज-सज्जा से सुसज्जित Half Million Restaurant का भव्य उद्घाटन हुआ। रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री इंतेज़ार आब्दी बॉबी भाई एवं धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी साहब ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अल्लन सैय्यद ने कहा कि –
“रेस्टोरेंट का उद्देश्य जौनपुरवासियों को एक बेहतरीन, सुरक्षित और पारिवारिक माहौल में आधुनिक व्यंजन उपलब्ध कराना है। यह सिर्फ खाने-पीने की जगह नहीं बल्कि युवाओं और परिवारों के मिलने-जुलने का भी केंद्र बनेगा।”
उद्घाटन कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी वर्ग मौजूद रहा। अतिथियों ने Half Million Restaurant की भव्यता और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
रेस्टोरेंट की शुरुआत से जौनपुरवासियों को अब शहर में ही बेहतर खानपान और आधुनिक सुविधाओं से लैस एक नया आकर्षण केंद्र मिल गया है।
0 Comments