जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार स्थित गोकुल घाट पर श्री देव दीपावली समिति के तत्वावधान में 17वां शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से हुआ, इसके बाद बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह में समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सुभाष सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजना सिंह ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि “समिति द्वारा निरंतर किए जा रहे सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजन समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।”
समिति के संस्थापक आनंद कुमार मिश्रा, अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता, महामंत्री डॉ. मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments