नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए० के० शर्मा ने जौनपुर में व्यापारियों संग किया संवाद
जौनपुर, 28 सितंबर 2025 – नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एवं जनपद प्रभारी मा० ए.के. शर्मा ने शनिवार को जौनपुर जनपद का दौरा किया। मडियाहूं नगर क्षेत्र के उषा उपवन खैरुद्दीनगंज में व्यापारियों व दुकानदारों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को मजबूत किया है और कारोबारी जगत के लिए पारदर्शी माहौल तैयार किया है।
मा० मंत्री ने बताया कि जीएसटी दर कटौती से रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत और बाजार में तेजी आई है। सीमेंट, ऑटो पार्ट्स, दवाओं व स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि मशीनरी तथा हैंडलूम समेत कई क्षेत्रों को लाभ मिला है। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारी तक सभी को समान अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है और कई उपकरणों को 5% स्लैब में लाया गया है। इसी तरह कृषि क्षेत्र के लिए ट्रैक्टर और मशीनरी पर कर घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
पर्यटन और सेवाओं पर हुए सुधारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब रु. 7,500 तक के होटल कमरे पर केवल 5% कर लगेगा। जिम, योग केंद्र और सलून जैसी सेवाओं को भी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
व्यापारियों और ग्राहकों ने संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सुधारों से व्यापार में पारदर्शिता आई है, हिसाब-किताब आसान हुआ है और आम जनता को राहत मिली है।
मा० मंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई मित्रों को सम्मानित किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आदत बनाकर ही हम महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर सकते हैं और आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को अग्रणी स्थान दिला सकते हैं।
इस अवसर पर मा० विधायक मडियाहूं डॉ० आर०के० पटेल, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, पूर्व सांसद बी.पी. सरोज, पूर्व विधायक श्रीमती सुषमा पटेल, जिला अध्यक्ष मछलीशहर अजय सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि, व्यापारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments