जेसीआई जौनपुर चेतना ने जेसी सप्ताह के चौथे दिन मनाई व्यावसायिक गतिविधियाँ

जेसीआई जौनपुर चेतना ने जेसी सप्ताह के चौथे दिन मनाई व्यावसायिक गतिविधियाँ
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा जेसी सप्ताह के चौथे दिन व्यावसायिक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन ने शहर के पाँच अलग-अलग स्थानों पर शाइन बोर्ड लगाए।

सदस्यों द्वारा 7 मिनट का एक विशेष व्यावसायिक रील भी तैयार किया गया, जिसमें प्रत्येक सदस्य ने अपने-अपने व्यवसाय की विशेषताओं, महत्व और योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस रील के माध्यम से व्यापार के विकास और नए अवसरों पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्यावसायिक नेटवर्क मीटिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी और उद्यमी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिससे एक मजबूत व्यावसायिक नेटवर्क बनाने में सहायता मिली।

जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि जेसी सप्ताह का उद्देश्य केवल सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ ही नहीं बल्कि व्यावसायिक विकास और नेटवर्किंग को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments