मानव कर्तव्यों के प्रति युवाओं को जागरूक किया जेसीआई चेतना ने
जौनपुर। जेसीआई सप्ताह के पाँचवें दिन जेसीआई जौनपुर चेतना ने “नो योर ड्यूटीज़” शीर्षक से हस्ताक्षर जागरूकता अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कर्तव्यों की जानकारी देना और उनके महत्व से अवगत कराना रहा। इस दौरान युवाओं ने हस्ताक्षर कर संकल्प लिया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे। अभियान में क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई, जो जेसीआई इंडिया की पहल का हिस्सा है। अभियान के अंत में रील सीरीज़ का शुभारंभ किया गया, जिसे जेसीआई जौनपुर चेतना के फेसबुक पोर्टल पर साझा किया गया। युवाओं ने इसमें विचार व्यक्त किए कि मानवीय कर्तव्यों का पालन कर समाज को सशक्त व नई दिशा दी जा सकती है।
पाँचवां दिन पूरी तरह सफल रहा और इसे “इंटरनेशनल ह्यूमन ड्यूटीज़ डे” की संज्ञा दी गई।
0 Comments