मेडिकल कॉलेज जौनपुर में टीकाकरण जागरूकता शिविर आयोजित
जौनपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज जौनपुर के बाल रोग विभाग में मंगलवार को टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के निर्देशन में नोडल अधिकारी डा० पूजा पाठक एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डा० ममता के समन्वय से किया गया। शिविर का शुभारंभ विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में हुआ।
बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे। बाल रोग विशेषज्ञों ने माताओं एवं अभिभावकों को बच्चों के नियमित टीकाकरण के महत्व, समयबद्ध टीका अनुसूची, सावधानियों तथा सरकारी योजनाओं के तहत उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित करता है और उनके शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है।
इस अवसर पर शिशुओं व बच्चों की संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल पर भी मार्गदर्शन दिया गया। अभिभावकों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए सराहना की।
शिविर में डा० अरविन्द यादव, डा० अजय कुमार यादव, डा० स्वाती प्रजापति, डा० जयन्त शर्मा, डा० संदीप सिंह सहित नर्सिंग अधिकारी सोनम कन्नौजिया, श्वेता राय, धर्मेन्द्र यादव, विकास यादव, अतुल तथा एमबीबीएस छात्र-छात्राएं, बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
0 Comments