करंजाकलाँ (जौनपुर), 23 सितम्बर।विकास खंड करंजाकलाँ के प्राथमिक विद्यालय खानपुर अकबर में सोमवार की रात चोरों ने धावा बोलकर विद्यालय का ताला तोड़ दिया। चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष को तहस-नहस करने के बाद पंखा, इनवर्टर, साउंड सिस्टम, खेल सामग्री, बच्चों का टी.एल.एम. (शैक्षिक सामग्री) सहित कई जरूरी सामान चोरी कर लिया। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ आवश्यक अभिलेख भी क्षतिग्रस्त कर दिये गये।
प्रधानाध्यापिका बबिता सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पूर्व में भी कई बार चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
ग्रामीणों व शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन से विद्यालय में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है।
0 Comments