जिलाधिकारी ने की उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक
जौनपुर, 23 सितम्बर 2025 । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिला क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में एकीकृत बागवानी मिशन योजना, पर ड्रॉप मोर क्रॉप, पीएफएमई सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के लक्ष्य की जानकारी लेते हुए लाभार्थियों की सूची तलब की और स्पष्ट किया कि सूची का सत्यापन कराया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने हेतु उद्योग विभाग के समन्वय से बड़ी इकाइयां स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि किसानों तक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा नि:शुल्क बीज वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जनपद में शहद उत्पादन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इसे और अधिक प्रोत्साहित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक नए किसानों को योजनाओं से जोड़ा जाए।
बैठक के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं प्रदूषण समिति की बैठक भी आयोजित हुई। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए पौधों की जियोटैगिंग की समीक्षा की गई। जिन विभागों ने अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, उन्हें शीघ्र सूचना देने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने आद्रभूमि सत्यापन, प्लास्टिक एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां भी पौधे सूख गए हैं, वहां 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, डीएफओ प्रोमिला, परियोजना निदेशक के.के. पांडे, जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments