एस एम मासूम के चालीसवें में उमड़ी भीड़ , मौलाना ने आपसी सौहार्द पर दिया ज़ोर
आरिफ़ हुसैनी
जौनपुर । प्रसिद्ध इतिहासकार , ब्लागर सोशल मीडिया के विशेषज्ञ स्वर्गीय सैय्यद मोहम्मद मासूम की मजलिसे चेहलुम रविवार को इस्लाम के चौक पर सम्पन्न हुई । मजलिस को खिताब करने आये राजधानी लखनऊ के मौलाना सैय्यद हसनैन बाकरी ने कहाकि इस्लाम आपसी भाईचारे का पैगाम देता है और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए , इस्लाम में बेगुनाहों का खून बहाना सबसे बड़ा गुनाह माना जाता है, और समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया । मौलाना ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ दीने इस्लाम से भी रूबरू कराना आवश्यक है । मौलाना ने कर्बला की घटना और इमाम हुसैन की शहादत के महत्व पर प्रकाश डाला ।
मजलिस की सोजखानी समर रज़ा ज़ैदी , पेशखानी तनवीर जौनपुरी , एहतिशाम जौनपुरी , मेहदी मिर्जापुरी एवं संचालन अनवर जौनपुरी ने किया ।
अंत मे मरहुम सैय्यद मोहम्मद मासूम के भाई एजाज़ हुसैन एवं पुत्र सैय्यद मोहम्मद ज़ैन ने सभी मोमनीन का शुक्रिया अदा किया । इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी , सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा , आरिफ़ हुसैनी , हसनैन कमर दीपू , आज़म ज़ैदी , लाडले ज़ैदी सैय्यद मोहम्मद एहसन , ज्ञान कुमार , तालिब ज़ैदी आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
0 Comments