जेसीआई जौनपुर चेतना: युवाओं को जेसीआई से जुड़ने का निमंत्रण, बना ग्लोबल रिकॉर्ड

जेसीआई जौनपुर चेतना: युवाओं को जेसीआई से जुड़ने का निमंत्रण, बना ग्लोबल रिकॉर्ड
जौनपुर, [दिनांक]। जेसीआई सप्ताह के छठे दिन “ग्लोबल रिकॉर्ड चैलेंज – द बिगेस्ट यूथ इनविटेशन ड्राइव एवर” का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 18 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को जेसीआई से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना था।

इस अनूठे अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में युवाओं को व्यक्तिगत रूप से लिखित निमंत्रण दिए गए और जेसीआई के उद्देश्यों व गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। युवाओं को बताया गया कि संगठन से जुड़कर वे न केवल अपने व्यक्तिगत विकास को गति दे सकते हैं, बल्कि समाज के उत्थान में भी अहम योगदान दे सकते हैं। साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने विचारों को सशक्त बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम के दौरान जेसीआई पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्यों – सामुदायिक विकास, व्यक्तित्व निर्माण और युवा सशक्तिकरण – पर प्रकाश डाला। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं को लिखित निमंत्रण पत्र सौंपे गए और उन्हें जेसीआई परिवार का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह विशेष पहल न केवल जेसीआई और उसकी गतिविधियों के बारे में जागरूकता फैलाने में सफल रही, बल्कि इसने बड़ी संख्या में नए युवाओं को संगठन से जोड़ने का भी कार्य किया। इसी कारण यह आयोजन एक सच्चे ग्लोबल रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हुआ।

इस सफल कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि यदि युवा शक्ति को सही दिशा में प्रेरित किया जाए तो कोई भी बड़ा लक्ष्य हासिल करना संभव है।

Post a Comment

0 Comments