जौनपुर में मनाया गया दसवां आयुर्वेद दिवस, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

जौनपुर में मनाया गया दसवां आयुर्वेद दिवस, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
जौनपुर, 23 सितम्बर 2025 । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में प्रेक्षागृह में दसवां आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने आयुर्वेद के आहार-विहार, दिनचर्या एवं ऋतुचर्या की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुर्वेद जीवन को स्वस्थ एवं संतुलित रखने का सबसे प्राचीन और उपयोगी विज्ञान है। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल को निर्देशित किया कि जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों को आयुर्वेद के महत्व की जानकारी दी जाए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त प्रोफेसर यशवंत चौहान एवं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज वाराणसी के विभागाध्यक्ष ने अष्टांग योग, चरक सूत्र और आहार-विहार की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में डॉ. अनिल सिंह, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अनामिका राय, डॉ. श्रीकांत पांडेय, अनिल कुमार, रामबचन मौर्य एवं डॉ. इंद्रपाल ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. कमल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, समस्त आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक एवं कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मिश्रा एवं धर्मेंद्र सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments