जिलाधिकारी ने दिए निर्देश : सभी बच्चों का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

जौनपुर, 27 सितम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीबीटी ट्रांसफर, आधार प्रमाणीकरण, बच्चों की उपस्थिति और निपुण आकलन परिणाम पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बच्चों का आधार प्रमाणीकरण कराया जाए तथा जिन अधिकारियों ने विद्यालय निरीक्षण का लक्ष्य पूरा नहीं किया है, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए।

विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों को हटाने में लापरवाही पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़ी चेतावनी देते हुए प्राथमिकता पर तार हटाने का निर्देश दिया।

बैठक में डीसी सिविल रज़ा हसन, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments