लटकते तार व जर्जर खंभे प्राथमिकता पर बदले जाएँ – जिलाधिकारी

जौनपुर, 27 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने निर्देश दिए हैं कि विद्युत विभाग नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में लटकते तारों व जर्जर खंभों को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित कर तत्काल बदले। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी अधिशासी अभियंता स्थलीय निरीक्षण करें और सात दिवस में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
अधिशासी अभियंता नगर ने बताया कि अगस्त माह में अनुरक्षण अभियान के अंतर्गत 110 जर्जर एस.टी. पोल बदले गए, 153 खुले एल.टी. डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स को बदला गया, 174 एस.टी. पोल पर सुरक्षा की दृष्टि से प्लास्टिक कवर लगाया गया तथा 11 वितरण ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग कराई गई। शेष कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी को भी पत्र भेजकर अवगत कराया है कि अब तक सभी जर्जर खंभे नहीं बदले गए हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि कार्यवाही इस प्रकार की जाए कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत पूर्व में लगाए गए खंभों की डुप्लीकेशन न हो और भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment

0 Comments