स्वच्छता कार्यशाला में छात्रों ने ली शपथ
जौनपुर। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड संख्या 15 मियापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को स्वच्छता कार्यशाला आयोजित हुई।
आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अर्बन कॉर्डिनेटर विपिन राय व सुपरवाइजर राजेश ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने, घरेलू हानिकारक कचरे के सुरक्षित निस्तारण तथा होम कम्पोस्टिंग से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही गीले कचरे से जैविक खाद तैयार करने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
0 Comments