जौनपुर 27 सितंबर 2025 जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए कि मिसादपुर गोआश्रय स्थल सहित सभी निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों का निर्माण कार्य तय समय पर पूर्ण कराया जाए।
निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कार्य की गति तेज की जाए और समय सीमा के भीतर कार्य पूरे हों। जफराबाद ओवरब्रिज के शीघ्र शुरू कराने तथा कुत्तूपुर रेलवे ओवरब्रिज की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास आदर्श योजना के अंतर्गत सिडको द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों के खराब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया।
बैठक में एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण ने बताया कि अब तक 80 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इस पर जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण करने की बात कही और जहां लक्ष्य के अनुरूप भौतिक प्रगति कम है, वहां गति बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का बजट पेंडिंग है, उसकी डिमांड तत्काल भेजी जाए ताकि समय से कार्य पूरे हों।
राजकीय निर्माण निगम को पीएचसी सिकरारा और राजकीय आईटीआई के निर्माण कार्यों की प्रगति बढ़ाने को कहा गया। वहीं एक्सईएन जल निगम नगरीय को नगर पंचायत बदलापुर व कचगांव की पेयजल पुनर्गठन योजनाओं का टेंडर तत्काल कराने और कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाएं सीएमआईएस पोर्टल पर समय से फीडिंग सुनिश्चित करें, ताकि रैंकिंग में जनपद की स्थिति मजबूत रहे।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, परियोजना निदेशक केके पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अरुण कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 Comments